Ashta News

सीहोर पुलिस- यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अहमदपुर पुलिस ने की सक्त कार्यवाही कर 10 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में चालानी कार्यवाही की

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों को सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने पर जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये

इस अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले एवं स्टाफ पुलिस द्वारा दिनांक 12/02/2025 को बरखेड़ा हसन के पास वाहन चैकिंग की गई ।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में चलानी कार्यवाही की गई । एवं वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने की अपील भी की।

* सराहनीय योगदानः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह यादव , प्रधान आरक्षक 434 इन्द्रपाल सिह आरक्षक 81 राजाबाबू , आरक्षक 515 भगवान सिंह आरक्षक 645 महेन्द्र सिंह, सैनिक 267 धर्मेन्द्र सिह का सराहनीय काम रहा है ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!