नपाध्यक्ष ने देखी मंदिर की व्यवस्थाएं, महिलाओं को दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। शीतला सप्तमी के पावन अवसर पर नगर की महिलाओं ने माता शीतला की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की।

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, माता शीतला चर्म रोगों से रक्षा करती हैं और ऋतु परिवर्तन के संकेत के रूप में पूजी जाती हैं।शहर के सिकंदर बाजार स्थित प्राचीन माता शीतला मंदिर में अल सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो दोपहर तक बनी रहीं। श्रद्धालु महिलाओं ने माता के चरणों में हलवा, मीठे पकवान और अन्य प्रसाद अर्पित कर परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना की।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पूजा-अर्चना से पूर्व मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने माता शीतला के दर्शन कर उपस्थित महिलाओं को शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं दीं।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि सप्तमी की पूर्व संध्या पर भी मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होती हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका द्वारा मंदिर परिसर में प्रकाश, जल और सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी।

इस धार्मिक आयोजन में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र भूतिया, मनोज पाठक, राजा मेवाड़ा, जयप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और मातृशक्ति उपस्थित रही।


