ताजपुरा 11 ने जादूगर ग्रुप को हराया
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा: श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में मॉर्निंग फिटनेस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट का आयोजन राहुल वाल्मीकि, तुषार सांगते और करण डूमाने द्वारा किया गया, जिसमें मॉर्निंग रनिंग और फिटनेस से जुड़े खिलाड़ियों को आईपीएल की तर्ज पर 6 टीमों में बांटा गया।पहला मुकाबला:जादूगर ग्रुप और ताजपुरा 11 के बीच खेला गया, जिसमें आष्टा के वरिष्ठ व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।

जादूगर ग्रुप की कप्तानी पंकज राठी ने की, जबकि उपकप्तान महेश सोनी, सुनीत मेहता, अवनीश पिपलोदिया और बसंत पाठक जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल थे। दूसरी ओर, ताजपुरा 11 की कप्तानी जितेंद्र ताजपुरा ने की और उनकी टीम में योगेश पटेल व सोमेश वर्मा प्रमुख खिलाड़ी रहे।पहले बल्लेबाजी करते हुए जादूगर ग्रुप ने 10 ओवर में 80 रन बनाए, जिसमें सुमीत मेहता ने 17 रन और राहुल नायक ने 16 रन बनाए।

जवाब में ताजपुरा 11 की ओर से रितेश वर्मा ने 15 रन बनाए और 2 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।टूर्नामेंट के आगे के मुकाबले:सुबह 7:00 बजे – जादूगर ग्रुप बनाम महेश 11सुबह 8:00 बजे – लक्ष्मी टायर बनाम पटेल चैलेंजर्समैच का टॉस कुशल पाल लाला और राहुल वाल्मीकि ने किया, जबकि संचालन पंकज राठी द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य फिटनेस और खेल को बढ़ावा देना है, जिसमें स्थानीय युवाओं का अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है।



