नगर में सभी मंदिरों में मातृशक्तियों ने की दशा माता की पूजा-अर्चना,पीपल के पेड़ पर परिक्रमा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा नगर के शास्त्री कॉलोनी स्थित पीपल चौक पर सोमवार को सौभाग्यवती महिलाओं ने चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर दशा माता व्रत रखकर पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान महिलाओं ने पीपल के पेड़ के चारों ओर धागा बांधा और स्वयं गले में धारण किया।मान्यता है कि दशा माता और पीपल की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। इस व्रत से गृह की दशा शांत होती है और दरिद्रता दूर होती है।

महिलाएं इस दिन सौभाग्य, ऐश्वर्य, सुख-शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाह महिला महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता कुशवाहा सहित भारती कुशवाह, नीता देवहरे, अनीता महाडिक, पार्वती बाई कुशवाहा, पूजा कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, गायत्री कुशवाह, नीता महाडिक, सीमा कुशवाहा, जसोदा कुशवाहा, सोनू कुशवाह समेत कई मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।

