रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दशा माता का उपवास कर महिलाएं पीपल वृक्ष की पूजा करती है। मुख्य तौर पर यह उपवास सौभाग्यवती स्त्रियों द्वारा रखा जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर की दिशा और दशा में सकारात्मक परिवर्तन होता है।

इसी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा घर सहित संपूर्ण नगर की सुख-समृद्धि की कामना लिए दशा माता का उपवास रख पीपल के वृक्ष की पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। प्रातः से ही ऋषभ विहार काॅलोनी स्थित पार्क में लगे पीपल के वृक्ष की पूजा-अर्चना करने का सिलसिला जारी हुआ जो दोपहर पश्चात तक अनवरत रूप से चलता रहा। बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं एकत्रित होकर पीपल के वृक्ष की पूजा की और दशा माता की कथा का श्रवण भी किया। माना जाता है कि दशा माता व्रत करने से घर की दरिद्रता खत्म होती है और अनिष्ट कारक ग्रहों की दशा शांत होती है। इस दिन कच्चे सूत के धागे का काफी महत्व है, जिसे दशा माता का डोरा कहा जाता है। दशा माता व्रत के दिन कच्चे सूत के 10 तार के डोरे में 10 गांठ लगाई जाती हैं। इसके बाद पीपल के वृक्ष पर इसकी पूजा की जाती है। इस डोरे की पूजा करने के बाद महिलाएं इसे पूरे साल पहनती हैं।

*राय सिंह फैन्स क्लब ने जीता रोमांचकरी मुकाबला राय सिंह मेवाडा रहे मैन ऑफ द मैच।*

आष्टा–मॉर्निंग फिटनेस क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज रोमांचकारी मुकाबला देखने को मिला जिसमें ताजपुर 11 एवं राय सिंह फैंस क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें राय सिंह फैंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 55 रन बनाए लेकिन ताजपुरा महज 48 रन ही बना पाई जिसमें

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट लिए और गोलू परमार 3 विकेट लिए अजय मेवाड़ा 2 विकेट लिए शानदार गेंदबाजी से राय सिंह मेवाड़ा मैन ऑफ द मैच रहे मैच का टॉस विधायक प्रतिनिधि योगेन्द्र ठाकुर हरेंद्र ठाकुर अन्नू मेवाड़ा द्वारा किया गया आयोजक राहुल वाल्मीकि तुषार सांगते द्वारा बताया गया कि आज का मैच महेश 11 / लक्ष्मी टायर के बीच खेला जाएगा।

