Ashta News

स्थानीय गोकुल धाम में प्रभु प्रेमी संघ के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष का भव्य आयोजन 30 मार्च को

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। स्थानीय गोकुल धाम में प्रभु प्रेमी संघ के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष का भव्य आयोजन चैत्र प्रतिपदा संवत 2082 के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन रविवार, 30 मार्च को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगा।

संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल एवं महासचिव प्रदीप प्रगति ने बताया कि इस कार्यक्रम में भोपाल के ख्याति।

प्राप्त प्रवचनकार एवं मोटिवेशनल वक्ता डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी मुख्य उद्बोधन देंगे। इसके साथ ही, प्रसिद्ध भजन गायक राम श्रीवादी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे।गुड़ी पूजन, भजन-कीर्तन और आरती का होगा आयोजन कार्यक्रम के दौरान गुड़ी पूजन के साथ-साथ सनातन हिंदू धर्म एवं काल गणना के वैज्ञानिक पहलुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। भजन, पूजन, कीर्तन, अर्चन एवं आरती के माध्यम से भक्तिमय वातावरण बनाया जाएगा।

नगरवासियों से आयोजन में शामिल होने की अपील प्रभु प्रेमी संघ ने सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!