श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ ने 25,000 रुपये का योगदान देकर निभाई सेवा भावना
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

गोसेवा भारतीय संस्कृति में अद्वितीय स्थान रखती है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मां पार्वती धाम गोशाला में हर वर्ष गोमाताओं के भरण-पोषण हेतु बड़े स्तर पर भूसा भरा जाता है। इस पुण्य कार्य में समाज के विभिन्न वर्गों से सहयोग मिलता रहा है।इस वर्ष भी गोशाला के विशेष सहयोगी विपिन सिंघवी ने भूसा भरवाने हेतु पहल करते हुए श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ से संपर्क साधा।

विपिन सिंघवी ने संघ के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र जी बनवट, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी बनवट तथा महामंत्री श्री भरत जी देशलहरा से भेंट कर गोमाताओं के लिए भूसा भरवाने के उद्देश्य से सहायता का अनुरोध किया।संस्था के पदाधिकारियों ने विपिन सिंघवी द्वारा बताए गए कार्य की महत्ता को समझते हुए इस विषय पर गंभीरता से विचार विमर्श किया और तत्पश्चात निर्णय लिया कि गोशाला के सहयोग हेतु ₹25,000 (पच्चीस हजार रुपये) की धनराशि भेंट की जाएगी। यह राशि गोशाला में भूसा भरवाने के कार्य में उपयोग की जाएगी, जिससे गोमाताओं को वर्ष भर भरपूर आहार मिल सकेगा।

भूसा भरवाने का यह कार्य न केवल गोमाताओं की सेवा है, बल्कि समाज में परोपकार और धर्म सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।मां पार्वती धाम गोशाला समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुशवाह, कोषाध्यक्ष श्री संजय सुराणा तथा विशेष सहयोगी विपिन सिंघवी ने इस उदार सहयोग हेतु श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सहयोग से ही गोशालाओं का संचालन सुचारु रूप से संभव हो पाता है और गोमाताओं की सेवा निरंतर जारी रहती है।समिति ने श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को भविष्य में भी गोसेवा के इस पुनीत कार्य में सहभागी बने रहने का आह्वान किया।भविष्य में भी मां पार्वती धाम गोशाला द्वारा जन सहयोग से गोसेवा के विविध कार्य किए जाएंगे, जिससे समाज में सेवा, दया और करुणा के मूल्यों को और अधिक मजबूती मिलती रहेगी।

