Ashta News

मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ कलश शोभायात्रा का कुशवाहा समाज ने किया स्वागत

कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने श्री दादा गुरु जी के कृपापात्र रथ पर विराजमान आचार्य श्री रविकन्त जी शास्त्री का पुष्प माला एवं शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा नगर में गुरुवार को मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ श्री दादा गुरु जी के सानिध्य में प्रारंभ होने के पूर्व प्राचीन शंकर मंदिर से मां पार्वती नदी से कलश यात्रा शोभायात्रा के रूप में निकली गई शास्त्री कॉलोनी स्थित परसराम कांप्लेक्स पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने शोभायात्रा में उपस्थित शेषनारायण मुकाती, नगर पालिका प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, प्रेम नारायण शर्मा, हरी नारायण शर्मा, अनूप जैन, रूपेश राठौर, रमेश मुकाती, तेजपाल कल्लू मुकाती, राजेंद्र जैन, मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, सत्यनारायण कामरिया, मनोज ताम्रकार,

आदि का भगवान श्री राम के नाम से लिखे वस्त्र के दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया एवं कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने श्री दादा गुरु जी के कृपापात्र रथ पर विराजमान आचार्य श्री रविकन्त जी शास्त्री का पुष्प माला एवं शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया व मां नर्मदा चिंतन सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा ग्रंथ की पुजन कर यजमान सहपत्नि नारायण भूरू मुकाती, का पुष्प माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया मातृ शक्तियों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पिपल के पौधे लगे अपने सिर पर कलश रखकर हर हर नर्मदे के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली मातृ शक्ति अधिक संख्या में उपस्थित रहीं परसराम कुशवाहा परिवार द्वारा शीतल जल पिलाकर पुष्प वर्षा की ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा समाज प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती गुलाब बाई ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, सुनील प्रगति, मोहन सिंह अजनोदीय, संजय जैन किला, मुकेश आर्य,सुशील कुशवाहा, शंकर बोडाना, लखन सेन, डॉ भगवान शुक्ल, डॉ ओ पी मालवीय, सुनील परमार, प्रकाश कुशवाहा मामा, हिमांशु कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!