Ashta News

जेसीबी मशीन 24 घंटे से भी कम समय में की गई बरामद,थाना आष्टा पुलिस को बड़ी सफलता – चालक गिरफ्तार।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी की जेसीबी मशीन महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर ली।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना आष्टा पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी की जेसीबी मशीन महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर ली।दिनांक 17.05.2025 को फरियादी दिनेश मालवीय निवासी आष्टा द्वारा थाना आष्टा में सूचना दी गई कि उसकी अनुमानित 31 लाख रुपये मूल्य की जेसीबी मशीन, उसका चालक वीरम सिंह लेकर चला गया है। सूचना पर थाना आष्टा में प्रकरण क्रमांक 245/25 अंतर्गत धारा 306 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी वीरम सिंह पिता नारायण सिंह सोधिया उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम खजूरी, थाना कोतवाली, जिला राजगढ़ को आष्टा-सूजालपुर रोड से पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से जेसीबी मशीन बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

आरोपी का नाम:वीरम सिंह पिता नारायण सिंह सोधिया, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम खजूरी, थाना कोतवाली, जिला राजगढ़

सराहनीय भूमिका:निरीक्षक गिरीश दुबे, उप निरीक्षक अविनाश भोपले, प्रधान आरक्षक अशोक यादव (616), प्रधान आरक्षक मुकेश शर्मा (335), आरक्षक जितेन्द्र चंदवशी (126), आरक्षक हरभजन मेवाड़ा (421), आरक्षक गोविन्द, सैनिक घासीराम (164) द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!