Ashta News

सी.बी.एस.ई. की 10 वी बोर्ड परीक्षा में जैन श्वेताम्बर समाज के विद्यार्थियो ने लहराया परचम

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर

6 विद्यार्थियों नें प्राप्त किये 90 प्रतिशत से अधिक

अंकआष्टा (नि.प्र.) – पिछले दिनो सी.बी.एस.ई. की 10 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुये जिसमें जैन श्वेताम्बर समाज के 6 बच्चो नें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके समाज एवं नगर को गौरवान्वित किया है। नगर के जैन श्वेताम्बर समाज में यह पहली बार हुआ है कि इतने बच्चो को राष्ट्रीय स्तर के सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुये हैं।इन विद्यार्थियो में कु. विरती विपुल छाजेड़ (94 प्रतिशत), निमिष मनोज वोहरा (94 प्रतिशत), प्रथम मुकेश सुराणा (93.4 प्रतिशत), कु. सानवी निलेश सुराणा (93.2 प्रतिशत), अथर्व शैलेन्द्र मेहता (92.6 प्रतिशत) एवं आदित्य अतुल सुराणा(92 प्रतिशत) शामिल हैं।इन सभी होनहार विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये समाज के प्रवक्ता अतुल सुराणा नें कहा कि हमारा समाज व्यवसाय प्रधान समाज रहा है परंतु अब वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये पिछले कुछ वर्षो में समाजजनो ने अपने बच्चो की पढ़ाई पर जो विशेष ध्यान देना प्रारंभ किया है उसके अच्छे परिणाम भी सामने आये हैं तथा समाज के कई बच्चो का उच्च पदो पर चयन हुआ है। आशा है आगे और अधिक बेहतर परिणाम हमारे सामने आयेगें। जैन धर्म ज्ञानपरक धर्म है और धर्म को समझने के लिये भी आस्था के साथ ज्ञान और तार्किक शक्ति का होना अतिआवश्यक है अन्यथा गलत परंपराओ और मान्यताओं का जन्म होता है और तकनीकी क्रांति के इस आधुनिक युग में हमारे वरिष्ठो के अनुभव के ज्ञान एवं सामाजिक संस्कार के साथ सही शिक्षा व्यक्ति की तार्किक बुद्धि को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण साधन है जिससे वह धर्म की सही व्याख्या कर सकता है।

समाज के इन बच्चो की उपलब्धि पर अध्यक्ष पवन सुराणा सहित पारसमल सिंघवी, नगीन वोहरा एडवोकेट, लोकेन्द्र बनवट, नंदकिशोर वोहरा तथा नगीन सिंगी सहित समाज के अनेक महानुभावो नें शुभाशीष सहित इन बच्चो को बधाई प्रेषित की।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!