Ashta News

मध्यप्रदेश को मिली साक्षरता में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार प्रथम रैंक

सीहोर की नवभारत साक्षरता टीम ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण उल्लास में किया सम्मान

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा, [नि. प्र.] — नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण “उल्लास नवभारत” का समापन उत्साह और गौरव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जब मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर लगातार तीसरी बार साक्षरता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, तो यह पूरे प्रदेश विशेषकर सीहोर जिले के लिए गर्व का क्षण बन गया।

प्रशिक्षण समापन पर सीहोर जिले की नवभारत साक्षरता टीम द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र के नियंत्रक श्री राकेश दुबे एवं सुश्री उर्वशी श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं पारंपरिक साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह ने पूरे आयोजन को एक गौरवशाली और प्रेरणादायक स्वरूप प्रदान किया।इस विशेष अवसर पर सीहोर जिले से नवभारत साक्षरता टीम के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:जिला समन्वयक लखनलाल महेश्वरीअनिल श्रीवास्तव (आष्टा)नरेंद्र सोलंकी (इछावर)तरुण राज सिंह (भेरूंदा)जी.आर. विश्वकर्मा (सीहोर)गजराज सिंह राजपूत (आष्टा)शशिकला पांडे (सीहोर)इन सभी ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता कर न केवल जिले का प्रतिनिधित्व किया बल्कि सीहोर जिले को मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि नवभारत साक्षरता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने एवं शत-प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सीहोर जिला पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करता रहेगा।इस उपलब्धि ने मध्यप्रदेश को पुनः राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है और सीहोर जिले की टीम इस सफलता की महत्वपूर्ण भागीदार रही।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!