रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज आष्टा नगर के वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओ के निवास पर पहुच कर सौजन्य भेंट कर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके निवास पर सभी उपस्तिथ वरिष्ठ जनों से मुलाकात की एवं कार्यकर्ताओ के साथ चाय पर चर्चा कर वार्डो में चल रही पार्टी के कार्यक्रमो की जानकारी ली एवं 21 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमो में सहभागिता की अपील की ।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर आज आष्टा नगर के वार्ड क्र 1,2 के अलीपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता,समाजसेवी मनोहरलाल पंड्या के निवास पर पहुचे यहा मनोहर लाल पंड्या,राधारमण पंड्या,सिध्दनाथसिंह मालवीय,दिलीप वर्मा,मनोहरलाल वर्मा,मनोहर श्रीवास्तव,सुरेश धारवा का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने साफा बांध कर रामनामी दुपट्टे पहना कर स्वागत सम्मान किया ।

वही वार्ड क्र 1 निवासी रमेशचंद्र शर्मा के आस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर भाजपा के कार्यकर्ता जितेन्द्र शर्मा के निवास पर पहुचे एवं उनके पिताश्री रमेशचंद्र शर्मा के स्वास्थ की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । इस अवसर पर भाजपा के नेता सुशील संचेती, धनरुपमल जैन,उमेश शर्मा,ओम नामदेव,कोमल जैन,अनमोल गेहलोत,मनोहर श्रीवास्तव,सूरज मेवाडा,रवि पंड्या,रमेश मेवाडा,गिरीश पंड्या,रमेश जैन आदि साथ थे ।

शंभूखेड़ी पहुचे विधायक,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतक के निवास पहुच कर दी श्रद्धांजलि

पीड़ित परिवार को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता,घायलों के स्वास्थ की ली जानकारीआष्टा । विगत दिवस आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शंभूखेड़ी में आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्राम शंभूखेड़ी निवासी कैलाश नारायण मेवाड़ा का दुःखद निधन हो गया था, एवं ग्राम के दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गये थे ।

आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम शंभूखेड़ी पहुचे एवं असमय दुखद निधन होने पर मृतक कैलाश नारायण मेवाडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल परिजनों के साथ बैठकर शोक संवेदना व्यक्त की ।

विधायक ने परिजनों से उस दिन घटी घटना की जानकारी ली एवं बताया की जल्द ही मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता परिजन के खाते में पहुचेगी । साथ ही घटना दिन को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुए केदारनाथ एवं ज्ञानसिंह के स्वास्थ की जानकारी ली एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।


