36वीं ऑल इंडिया जी.वी. मावलंकार शॉर्ट गन शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मप्र

आष्टा। नगर के पुलिस निरीक्षक गिरीश दुबे के सुपुत्र उत्कर्ष दुबे ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए आष्टा नगर और पूरे जिले का नाम गर्व से ऊँचा किया है।पटियाला में आयोजित 36वीं ऑल इंडिया जी.वी. मावलंकार शॉर्ट गन शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कर्ष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक जीता।उत्कर्ष इससे पहले भी कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से आष्टा नगर सहित समूचे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उत्कर्ष को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

पिता पुलिस निरीक्षक गिरीश दुबे ने कहा — “उत्कर्ष की यह सफलता उसकी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।”
📸 आष्टा नगर को अपने होनहार बेटे पर गर्व है।

