रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

🕊️आष्टा — विगत दिनों कांग्रेस के जिला महामंत्री श्री मसूद भाई (मुन्ना भाई) की वाल्दा (माता जी) का इंतकाल हो गया। पिछले कुछ समय से उनका इलाज इंदौर एवं अहमदाबाद के अस्पतालों में चल रहा था, जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।दुख की इस घड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं आष्टा कांग्रेस के अनेक साथीगण उनके निवास पर पहुँचे और स्वर्गीय माता जी को खीराज-ए-अकीदत पेश की।नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की मगफिरत और परिजनों को इस कठिन समय में सब्र अता करने की दुआ की।
