आष्टा से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट
आष्टा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री अमिताभ मिश्र के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना त्रिपाठी द्वारा दिनांक 28/10/2023 को उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन में श्रीमती वंदना त्रिपाठी द्वारा किशोर न्याय बोर्ड एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विषय में बताते हुए कहा कि यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012 पोक्सों को कानूनी प्रावधानों केे माध्यम से बच्चों के साथ होने वाले यौन व्यवहार और यौन षोषण को प्रभावी ढंग से रोकने हेतु लाया गया था।
यह लैंगिक रूप से तटस्थ कानून है इसके अंतर्गत लड़कियों के साथ ही लड़कों को भी 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को अवैध यौन गतिविधियों के विरूद्ध संरक्षण दिया गया है एवं निःशुल्क विधिक सहायता की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रावास का स्टाफ एवं बालिकाएं एवं न्यायालयीन कर्मचारी प्रिया एदलाबादकर उपस्थित रहे।