Ashta News

डॉ. तरुण मुरारी बापू और कृष्णा माता के सानिध्य में संपन्न किया गया विश्वकर्मा धर्मशाला भूमिपूजन कार्यक्रम

रिपोर्ट आष्टा जिला सीहोर से राजीव गुप्ता

आष्टा – धर्मशाला होने से सामाजिक एकता बढ़ती हैं, शादी विवाह, विश्वकर्मा जन्मोत्सव, अन्य प्रकार के सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो को समाज की धर्मशाला में करने से समाज के हर एक नागरिक को लाभ होता हैं। उक्त आशय के उदबोधन विश्वकर्मा समाज के गौरव संत श्री डॉ. तरूण मुरारी बापू जी ने विश्वकर्मा सुतार समाज की धर्मशाला निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम पर व्यक्त किये।

संत डॉ. तरूण मुरारी बापू विश्वकर्मा सुतार समाज की धर्मशाला निर्माण के भूमि पूजन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे उनके साथ आष्टा क्षेत्र की प्रख्यात कथा वाचक कृष्णा धाम आश्रम की मुख्य कृष्णा माता भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुई

उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए एवं समाज के लोगो के कार्यक्रम में हो रहे व्यय को कम करने के लिए एवं एकजूटता से कार्यक्रम को करने के लिए समाज की धर्मशाला होना अतिआवश्यक होता है, समाज प्रगति करता है।

मंच के माध्यम से भोपाल से पधारे विश्वकर्मा समाज बोर्ड सदस्य राजेश विश्वकर्मा ने भी धर्मशाला निर्माण के लिए सभी को बधाई शुभकामनाए दी। समाज अध्यक्ष मनोहरलाल विश्वकर्मा ने संचालन करते हुए कहा कि ये तो शुरुआत है, में समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा हु

, मेरे अध्यक्ष के कार्यकाल और निवृत होने के पश्चात भी समाज की हर एक मूल भूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्पर रहूंगा, आज अपनी समाज की धर्मशाला निर्माण का गौरव जो हमे प्राप्त हुआ है वो सभी समाज बंधुओ और समाज समिति के पूर्ण योगदान से ही संपन्न हुआ है। उद्बोधन उपरांत विधि विधान से कन्नौद रोड, वैष्णवी नगर के पास पाडलिया रोड स्थित विश्वकर्मा समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला का भूमिपूजन किया गया एवं भगवान श्री विश्वकर्मा जी की आरती की गई। तत्पश्चात विशाल संख्या में पधारे सभी समाज बंधुओ को स्वल्पाहार करवाया गया एवं प्रसादी वितरण किया गया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में समाज के गौरव संत श्री तरुण मुरारी बापू जी, कृष्णा माता जी, सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, विश्वकर्मा बोर्ड सदस्य राजेश विश्वकर्मा एवं अन्य गणमान्यजन पधारे जिनका समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। संचालन विष्णु विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर समाज उपाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा एडिपिओ,धर्मशाला अध्यक्ष कृष्णपाल विश्वकर्मा, उत्सव समिति अध्यक्ष इंजी. विजेंद्र विश्वकर्मा, वेदप्रकाश पिपलोदिया,

मांगीलाल विश्वकर्मा पदमसी, हरिओम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुधीर विश्वकर्मा, शिव श्रीवादी, राम श्रीवादी, लखन श्रीवादी, श्याम सिलोदिया, देवकरण विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, परमानंद विश्वकर्मा,

शंकरलाल विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा सहित समाज के लोग बढ़ी संख्या में पधारे। समाज अध्यक्ष मनोहरलल विश्वकर्मा ने कार्यक्रम सफल बनाने पर सभी समाज बंधुओ को धन्यवाद प्रेषित कर आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!