रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश
शाहिद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय, आष्टा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आज दिनांक 31.10.2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। यह दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा भारत में विभिन्न विरासतों को एक कर संपूर्ण भारत की पृष्ठभूमि को एकता के सुत्र में बांधने का कार्य किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों ने एकता से संबंधित शपथ भी ली और राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का प्रण लिया।
सरदार पटेल की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना। विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो। 5 जुलाई 1947 को एक रियासत विभाग की स्थापना की गई थी।सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में एक किसान परिवार में हुआ था। वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे।