रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

आष्टा। आज हमें बहुत ही खुशी हो रही है, वहीं मन को गम भी है। खुशी इस बात की है कि परिवार के जुझारू, कत्र्तव्यपरायण पर पूरी निष्ठा से कार्य करने वाले जमादार परमानंद सांगते की सेवानिवृत्त पर उनका स्वागत सम्मान कर विदा दे रहे है, गम यह है कि परमानंद जैसे कत्र्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बिरलै ही मिलते है।

ईश्वर से आपके दीर्घायु, शतायु व निरोगी काया की कामना करते है। हमारे परिवार से एक सदस्य कम हुआ है, किंतु यह ना समझे कि सेवा निवृत्त हो गए तो कार्यालय आना नही है, जहां जब आपकी आवश्यकता पड़ेगी आपको सेवा देना है। इस आशय के विचार मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में जमादार के पद पर पदस्थ परमानंद सांगते के सेवानिवृत्त अवसर पर आयोजित स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमओ श्री सक्सेना ने कहा कि नगरपालिका के वरिष्ठ व कनिष्ठ कर्मचारी अलग न समझते हुए इस कार्यालय को अपने घर जैसा समझे व यहां कार्य करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परिवार की भांति है। श्री सांगते के सेवा निवृत्त पर शासन द्वारा प्रदत्त वेतन अंतर राशि का 25 प्रतिशत अंश भी सम्मान समारोह के दौरान सीएमओ श्री सक्सेना ने सौंपी। विदाई समारोह के दौरान नगरपालिका के सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पी.के. साहू, सहायक लेखा अधिकारी यश कौशल, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजस्व प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, उपयंत्री आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, मोहम्मद इसरार, कमरूद्दीन, नारायणसिंह सोलंकी, जमादार अमरदीप सांगते, पप्पू खरे, मनोज घेंघट, राजेश घेंघट, कैलाश घेंघट, गबू सोनी, जगदीश वर्मा, पार्वती शर्म, सुनीता अहिरवार, अरूणा सोनी, कृष्णमोहन जोशी, लखन डूमाने, विनोद रतिराम, बनवारी पवांर, राजेश दुबे, सुभाष सिसौदिया,संजय शर्मा, नीलू ठाकुर, आशीष बैरागी, शिवराज अहिरवार, धर्मेन्द्र दिसावरी, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, राहुल मालवीय, रोहित कालेलकर, रोहित सोनी, अरूण विश्वकर्मा, प्रियांक शर्मा, समर अली, आकाश चैहान, शशांक तिवारी, गोलू घेंघट आदि ने श्री सांगते का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

अपने स्वागत सम्मान के दौरान सेवा निवृत्त परमानंद सांगते ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि बड़े भाई स्वरूप मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के नेतृत्व में ईमानदारी से कार्य करते हुए अपनी निकाय को स्वच्छता सहित अन्य गतिविधियों में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए भरसक प्रयास कर नगर व निकाय का नाम रोशन करें ऐसा संकल्प लेकर निरंतर कार्य करते रहे।



