आष्टा से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

एक नबंवर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ झण्डावंदन से किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी तथा डी.एफ.ओ. श्री एम.एस डावर सहित समस्त अधिकारी,कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रतुति दी गई।सेंट ऐंस स्कूल के अगस्त्य गुप्ता ने देशभक्ति गीत सुनाया, जिससे कार्यक्रम स्थल का वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। शासकीय सीएम राइज मनुबेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

इसके पश्चात सेंट ऐंस स्कूल की कुमारी गुनगुन पंजवानी ने कत्थक नृत्य तथा अनेक छात्रों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत “वोट डालने जाओ, वोट डालने जाओ” की आकर्षक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में संगीतिका संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान का गायन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा, श्री मनीष शर्मा सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित थे।



