Ashta News

चुनाव प्रेक्षक श्री देवगांवकर ने आष्टा में नाम वापसी की प्रक्रिया देखी मैना में एस.एस.टी. चैक पोस्ट एवं मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भारत निवार्चन आयोग द्वारा सीहोर जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। चुनाव प्रेक्षक श्री के. देवगांवकर ने आरओ कार्यालय आष्टा में चल रही नाम वापसी की प्रक्रिया देखी और सभी निर्वाचन कार्यों में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

चुनाव प्रेक्षक श्री के. देवगांवकर ने आष्टा के ग्राम मैना में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मैना में ही स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा चैंकिग कार्य का अवलोकन किया।

उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहनों की गहनापूर्वक चैकिंग करें और संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्‍हें त्‍वरित कार्यवाही करते हुए जब्‍त करें। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!