रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश
भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ सीहोर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय तथा जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.तोमर नायब तहसीलदार मुकेश सांवले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत, सीएम राइज प्राचार्य सितवत खान , के निर्देशन में विकासखंड आष्टा में स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन शासकीय सीएम राइज विद्यालय आष्टा में किया गया।
आयोजन में विकासखंड आष्टा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षक,स्काउट/गाइड ने प्रतिभागिता की ।आयोजन में मुख्य रूप से जिला सचिव स्काउट रमेश चंद्र मेवाड़ा ने रंगोली,पोस्टर, श्लोगन ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगोगिता करवाई, सुधीर विश्वकर्मा और राजेश मेवाडे द्वारा स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा,प्रार्थना,झंडा गीत,ध्वज शिष्टाचार आदि का ज्ञान कराया गया। मतदाता जागरूकता हेतु चित्रकला, रांगोली,चार्ट एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका संस्था के स्काउट मास्टर मनोज बड़ोदिया, मुकेश सोलंकी,अर्चना श्रीवास्तव, करूणा भार्गव, विष्णु पंवार, अंतेश धारवा, निर्मल बैरागी,अनिल श्रीवास्तव समन्वयक,गजराज सिंह राठौर और उपस्थित टीम ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माडल आष्टा से आयुष अजनावदिया व पोस्टर में नीलम विश्वकर्मा सिद्दीकगंज,दूसरे स्थान पर सीएम राइज आष्टा से मोनिका मेवाड़ा व पूजा, ड्राइंग में कोठरी, तृतीय स्थान पर संजना राया कन्या विद्यालय आष्टा, ड्राइंग में नितिन वर्मा खड़ी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र ,शील्ड का वितरण किया गया मानव श्रृंखला बनाकर पोस्टर और बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए रैली निकाली गई । जिसमे सूरज सूर्यवंशी,मयंकसोनकर का सरहानीय योगदान रहा।
अंत में सभी ने मतदान करने की शपथ सभी को दिलवाई गई और सभी बच्चे ने अपने पालकों को पत्र,ओर संदेश के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।