Ashta News

स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन। मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है – सी.एम.ओ. राजेश सक्सेना

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है –

सी.एम.ओ. राजेश सक्सेना

आकर्षक रांगोली व रैली निकालकर छात्राओं ने किया नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूकआष्टा। नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से राजश्री काॅलेज एवं शास्त्री उमावि की विद्यार्थियों द्वारा नगरपालिका के सामने स्थित परिसर में आकर्षक एवं मनमोहक मतदान के प्रति जागरूकता से ओतप्रोत रांगोली की विभिन्न कलाकृतियां उकेरी गई।

इसी प्रकार सीएम राईज स्कूल एवं टैलेंट इनोवेटिव स्कूल के हौनहार विद्यार्थियों द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो से जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बनाई गई मनमोहक एवं आकर्षक मतदाता जागरूकता से ओतप्रोत रांगोली की मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने निरीक्षण कर छात्राओं की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने कहा कि मतदान के दिवस कोई भी अवकाश नही समझे, बल्कि इस दिवस को मतदान का महाकुंभ समझते हुए प्रत्येक नागरिक को इस महाकुंभ में मतदान की डुबकी लगाकर इस दिवस को भव्यता प्रदान करना आवश्यक है।

मतदान जागरूकता एक समर्थनीय समाज और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। श्री सक्सेना ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सबको मिलकर व अपने परिजनों, ईष्टमित्रों को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान अवश्य कराना है, मतदान प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है जिसका पूरी सजगता से निर्वाहन करना है। मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना की मौजूदगी में उपस्थित सभी नपा कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों तथा विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया।

रांगोली एवं रैली के सफल आयोजन में नगरपालिका की सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। इस अवसर पर उपयंत्री पी.के. साहू, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, मोहम्मद इसरार, नारायणसिंह सोलंकी, आशीष बैरागी, अरूण विश्वकर्मा, कैलाश घेंघट, मदनमोहन शर्मा, सुशील पांचाल, जितेन्द्र बुदासा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!