रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत पोस्टर निर्माण एवं स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया।
डॉ. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है, और ऐसे आयोजनों में सभी को भाग लेना चाहिए।प्रतियोगिता में शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा और शासकीय महाविद्यालय जावर ने भाग लिया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में शिवानी ठाकुर (शासकीय महाविद्यालय जावर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सफिया (शहीद भगतसिंह महाविद्यालय आष्टा) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी 21, 22 और 23 नवंबर 2024 को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।इस अवसर पर सुश्री वैशाली रामटेके, डॉ. सबीहा अख्तर, डॉ. मेघा जैन, जगदीश नागले, कु. निरंजना ढोटे एवं अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।