रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

पार्वती धाम गौशाला में सुभाष नामदेव ने अपने जन्मदिन को एक अनुकरणीय और प्रेरणादायक तरीके से मनाया। उन्होंने गौ माता की पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें आहार के रूप में हरी सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थ प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला समिति को गौ माताओं के आहार हेतु ₹1100 का आर्थिक योगदान दिया।

समिति के कोषाध्यक्ष संजय सुराणा और अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने उनके इस योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और सम्मान स्वरूप उन्हें पुष्पमाला, साफा और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सुभाष नामदेव को उनके सामाजिक कार्य और जन्मदिन पर बधाई दी।यह प्रकार की पहल न केवल समाज के लिए प्रेरणा है, बल्कि पशुप्रेम और धर्म के प्रति जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

