Ashta News

*शासकीय सेवा में चयन होने पर किया स्वागत*

जेहि पर कृपा करहिं तनु जानी।

कवि उर अजिर नचावहिं बानी।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मप्र

अर्थात् भागवान् राम की कृपा होने पर निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है।हाल ही में शिक्षा विभाग ने परीक्षा आयोजित कि थी। जिसमें *कृष्ण दास बैरागी का गणित से चयन हुआ एवम् सुनील बैरागी गवाखेडा ने अमीपुर आष्टा में पदभार ग्रहण किया*। इस अवसर पर सामाजिक बन्धुओं ने चयनित अभ्यर्थियों का पुष्प,माला,साफा पहनाकर स्वागत वंदन अभिनन्दन किया गया।

उक्त अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष बाबू दास बैरागी सीहोर,भगवान दास बैरागी आष्टा, तहसील अध्यक्ष मुकेश बैरागी पगारिया हाट, राजेश बैरागी आष्टा, निर्मल बैरागी आष्टा,नगर अध्यक्ष मनोहर बैरागी आष्टा, कृपाल बैरागी जसमत, जितेन्द्र बैरागी गवाखेडा,शिवा बैरागी नानकपुर, दिनेश बैरागी सेठ गुराडिया, कन्हैया बैरागी आष्टा, संतोष वैष्णव आष्टा,विनोद बैरागी आष्टा, उपस्थित रहे। वरिष्ठो में महंत अधि. हरि दास बैरागी मुगली, बाबू दास बैरागी नर्पाखेडी,डा दुर्गा दास बैरागी खाचरोद, महंत राघो दास बैरागी खजुरिया, महंत सिद्धू दास बैरागी गुराडिया, महंत विष्णु दास बैरागी (गुड्डा)महंत नर्मदा दास बैरागी गणेश मंदिर,प्रकाश बैरागी बमुलिया भाटी, ओम बैरागी आष्टा, लखन बैरागी शिक्षक ,लखन बैरागी हेड साहब राजेश बैरागी कोठरी मनोहर बैरागी नर्पाखेडी ,कमल बैरागी नर्पाखेडी, राजेन्द्र बैरागी सिद्धिगंज ,हरि दास बैरागी खाचरोद, राम दास बैरागी अरनिया राम, बद्री दास बैरागी अरनिया राम व अन्य सज्जनों व अखंड श्री वैष्णव बैरागी समाज समिति आष्टा ने आशीर्वाद प्रेषित किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!