रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

सीहोर । 17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के संपन्न हुए चुनाव की आज 3 दिसंबर को जिला मुख्यालय सीहोर पर हुई मतगणना में सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को सीहोर जिले के चारों विधानसभाओं के मतदाताओं ने भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर बुधनी,सीहोर, आष्टा, इछावर से भाजपा के प्रत्याशियों को विजय का आशीर्वाद प्रदान किया

उसके प्रति सीहोर जिले के भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने सीहोर जिले के सभी सम्माननीय मतदाताओं का भारतीय जनता पार्टी को दिए गए मत रूपी आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सीहोर जिले के समस्त मतदाताओं ने जिस आशा और विश्वास के साथ सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, इछावर से श्री करण सिंह वर्मा , सीहोर से श्री सुदेश राय एवं आष्टा से श्री गोपालसिंह इंजीनियर

को अपना मत रूपी आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से विजय बनाया एवं उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना इसके प्रति सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी सभी सम्माननीय मतदाताओं का आभार किया। सीहोर जिला भाजपा ने जिले के समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, चुनाव कार्य में लगे सभी

अधिकारियों, कर्मचारियों एवं इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिन लोगों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान किया,सहयोग किया उन सभी का सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों को सीहोर जिले में भगवा लहराने के प्रति बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया ।
