आष्टा से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश अजाक्स भोपाल संभाग का एक प्रतिनिधिमंडल लोक शिक्षण आयुक्त भोपाल, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव से मिला, ओर शिक्षक संवर्ग के लिए चतुर्थ क्रमौनन्ति वेतनमान दिये जाने के विधिवत आदेश कराए जाने हेतु निवेदन किया।

म प्र अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल के नेतृत्व में लोक शिक्षण आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान अजाक्स ने निवेदन किया कि, प्रदेश के जिन अधिकारी कर्मचारियों की सेवा अवधि 35 साल पूर्ण हो गई है, उनके लिए राज्य शासन ने चतुर्थ समय मान वेतनमान दिये जाने के आदेश 14 अगस्त 2023 को कर दिए हैं, लेकिन शैक्षणिक संवर्ग के कर्मचारी अधिकारी को उक्त लाभ से वंचित किया जा रहा हैं।

जबकि म प्र शासन ने स्पष्ट आदेश किया है कि, राज्य के सभी विभागों के समस्त संवर्ग के कर्मचारी अधिकारी को चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा ।
इसलिए आयुक्त लोक शिक्षण म प्र से निवेदन किया, कि जिन शिक्षको की सेवाएं 35 साल पूर्ण हो गई है, उनको चतुर्थ क्रमौनन्ति वेतनमान दिये जाने के आदेश प्रथक से करवाएं जाय। आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि एकल नस्ती बड़ा दी है, शीघ्र आदेश किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में बंशीलाल धनवाल , अशोक कुमार बेन, अशोक कुमार साकेत, के. सोमकुमार, लखन सिंह गंगवार, शैलेंद्र सिंह, बद्री प्रसाद वर्मा आदि शामिल रहे।


