Ashta News

जुगलकिशोर मलवीय नगर भाजपा महामंत्री नियुक्त,समर्थकों ने किया स्वागत

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

जिला अध्यक्ष रवि जी मालवीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर जिला महामंत्री धारा सिंह जी पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह जी मेवाड़ा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती जिला मीडिया सह प्रभारी उमेश शर्मा की अनुशंसा पर नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जुगल किशोर मालवीय को भारतीय जनता पार्टी का मंडल महामंत्री के पद पर मनोनीत किया उनकी नियुक्ति पर भारतीय जनता पार्टी के मुकेश बड़जातय नगर महामंत्री धनरूपमल जैन नगर उपाध्यक्ष रुपेश राठौर कार्य मंत्री रवि जी शर्मा पार्षद कोमल जैन नगर कोषाध्यक्ष सुरेश परमार कल्लू मुकाती निलेश खंडेलवाल मनोहर भोजवानी राधेश्याम डॉक्टर सलीम खान तेज सिंह राठौड़ विशाल चौरसिया संध्या बजाज तारा कटारे जीतमल बागवान आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

दबंग न्यूज भोपाल, न्यूज नेशन नेटवर्क 81,आष्टा न्यूज पोर्टल द्वारा मालवीय को हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!