रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य पदेश

आष्टा । लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री बीडी शर्मा एवं पार्टी के संगठन महामंत्री श्री हितानन्द जी की सहमति से भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह जी ने मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के लक्ष्मण के निर्देश अनुसार मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री संजीव सोनी पांचम को मध्य प्रदेश की देवास लोकसभा क्षेत्र का मोर्चा प्रभारी नियुक्त किया है ।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी को पूर्व में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी चुनाव में दी गई थी एवं उनके कार्य को देखते हुए भोपाल एवं नर्मदा पुरम संभाग के साथ देवास लोकसभा का प्रभारी बनाया गया साथ ही तीन पदाधिकारी को सह प्रभारी पर नियुक्त किया गया उक्त नियुक्ति पर आष्टा भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ देवीसिंह परमार, ललित नागोरी, राकेश सुराणा, कृपाल सिंह पटारा, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश बड़जात्या, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी बबलू सुराणा , कवि बाबूलाल देवाल, उमेश शर्मा, कमल ताम्रकार, रूपेश राठौर, लखन पाटीदार, मनोहर भोजवानी, नितिन महाकाल, जुगल मालवीय, दशरथ मेवाड़ा, सुनील प्रजापति, डॉक्टर महेश मेवाड़ा, नितेश महाकाल, जितेंद्र कुशवाहा, दीपक मारुति धीरज सोनी सोनू धर्मेंद्र मेवाडा जीतमल बागवान मनोहर बैरागी राधेश्याम आलेरिया पदम कुमार सहित आदि नेताओं ने संजीव सोनी पांचम को बधाई दी है।
दबंग न्यूज भोपाल, न्यूज नेशन नेटवर्क 81,आष्टा न्यूज पोर्टल आष्टा द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं

