रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

जैन धर्म और उसके सिद्धांत अनंत काल से विद्यमान हैं परंतु श्रमण भगवान महावीर ने केवल ज्ञान के पश्चात् वैशाख सुदी ग्यारस को विधिवत चतुर्विद् संघ की स्थापना की जिसे चार अंग साधु, साध्वी, श्रावक और श्रविका होते हैं। श्रीसंघ के इसी जन्म दिवस को हम शासन स्थापना दिवस के रूप मे मनाते हैं और ध्वजारोहण करके उसकी वंदना करते हैं और शपथ ग्रहण करते हैं। इसी अवसर पर आज गंज मन्दिर जी उपाश्रय मे इस दिवस को ध्वजारोहण करके मनाया गया।

अध्यक्ष महोदय पवन जी सुराणा सहित सभी उपस्थितजनों ने ध्वजारोहण के पश्चात् ध्वजा को सलामी दी। रत्ना वोहरा ने ध्वज वंदना गीत प्रस्तुत किया। ध्वज के समक्ष महिला मंडल ने धूप, दीप और गवली की। एक स्तुति श्रीमती नमिता सुराणा और सारिका वोहरा ने प्रस्तुत की। इसके पश्चात् अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी को जिनशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

आयोजन का संचालन प्रवक्ता अतुल सुराणा द्वारा किया गया और अंत मे आभार महासचिव अभिषेक सुराणा द्वारा व्यक्त किया गया।।आयोजन में नगीन जी वोहरा, लोकेंद्र जी बनवट, नगीन जी सिंगी, प्रताप जी चतरमुथा, आलोक जी वोहरा, नगीन जी डूंगरवाल, विपिन जी बनवट, प्रदीप जी वोहरा, रूपेश जी कोचर, देशचंद जी वोहरा, तरुण जी चतरमुथा एवम महिला मण्डल की सम्माननीय उपस्थिति रही।


