Ashta News

आष्टा वासियों को जब तक नगर पालिका प्रशासन दोनो पार्कों में कुर्सी झूले की व्यवस्था बनाए तब तक आ गया आनंद मेला।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

पूर्व के अनुभव को देखते प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था को लेकर ध्यान रखा।नगर प्रशासन को धन्यवाद आष्टा युवा संगठन

आष्टा वासियों को जब तक नगर पालिका प्रशासन दोनो पार्कों में कुर्सी झूले की व्यवस्था बनाए तब तक आ गया आनंद मेला।

पूर्व के अनुभव को देखते प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था को लेकर ध्यान रखा।नगर प्रशासन को धन्यवादआष्टा युवा संगठन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्म कालीन ऋतु में आष्टा नगर में मुकाती जी की बावड़ी पर मेला संचालित होता आ रहा हे , पहले मेले में आए दिन झगड़े फसाद होते थे,हवा आंधी आने पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं रहती थी परंतु इस बार प्रशासन ने जैसे फूंक फूंक कर कदम रखा है।

नगर में इन दिनों बच्चो की छुट्टी भी चल रही है। इस वर्ष प्रशासन द्वारा मेले के बहार कन्नोद रोड पर लगने वाले ठेला दुकान संचालक को प्रशासन ने मेले परिसर में जगह उपलब्ध कराई जिससे कन्नौद रोड से जो जाम की समस्या होती है ,वो अब नही हो रही हे ,एवम छोटे व्यवसाई हाथ ठेले वाले को भी जगह उपलब्ध हुई ,आज आष्टा न्यूज संवाददाता ने मेले जाकर व्यवस्था देखी मेला प्रबंधक से इंट्री गेट पर जो सीढ़ी बनी हे बहुत ऊंची बना दी ही उनसे अनुरोध किया की उसे ठीक करवाई जाए।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्वाति उपाध्याय, आष्टा अनुविभागीय अधिकारी श्री आकाश जी अमलकर, नगर पालिका सीएमओ श्री राजेश जी सक्सेना, आष्टा थाना प्रभारी श्री रविंद्र जी यादव जी आप सभी के प्रयास से मेले की अच्छी व्यवस्था संचालित हुई।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!