रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

म प्र राज्य में पिछले 40 वर्ष से स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षकों के एक भी प्रमोशन नहीं हुए, तथा चतुर्थ क्रमौन्नति वेतनमान का लाभ भी अभी तक नहीं दिया। इन्हीं समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने श्री के. के. द्विवेदी, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश को भोपाल ,आयुक्त के नाम ज्ञापन सोंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया कि सहायक शिक्षकों को पिछले 40 साल में एक भी प्रमोशन नहीं होने से वह काफी आहत है। श्री धनवाल ने बताया कि वह, जिस पद पर भर्ती हुए थे, उसी पद से अगली सेवानिवृत्ति से गुजरने के कारण ,उन्हें पेंशन एवं ग्रेच्युटी की राशि में लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान होगा।

दूसरी और राज्य के शिक्षको को छोड़कर, तमाम अधिकारी कर्मचारियों को 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत उन्हें चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ दे दिया है।

अजाक्स ने स्कूल शिक्षा विभाग पर यह भी आरोप लगाया कि पुराने केडर के यूडीटी, प्रधानाध्यापक तथा व्याख्याताओं के नियमित पदौन्नति के पद या तो समाप्त कर दिए हैं या इन पदों पर, पिछले दरवाजे से दूसरों की तैनात करा दी है। दोनों ही समस्या बहुत गंभीर है। जिन्हें शासन स्तर से तुरंत निराकरण किये जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में माननीय न्यायालय की शरण लेना पड़ेगी।




