Ashta News

ग्राम बांदरियाहाट में नाले एवं बावड़ी का किया भूमि पूजन जल स्रोतों को संवारने के अभियान से जल संकट से मिलेगी मुक्ति — गोपाल सिंह इंजीनियर

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

नमामि गंगे अभियान के तहत

आष्टा। जल संकट का सामना न करना पड़े, इसीलिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नमामि गंगे अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा हैं ।जल स्रोतों को संवारने के अभियान से निश्चित सभी जगह जल संकट से मुक्ति मिलेगी। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्राचीन तालाबों , कुओं और बावड़ियों की साफ -सफाई और उनकी मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।मुझे इस बात की खुशी है कि ग्राम बांदरियाहाट में इस अभियान के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह है।

उक्त बातें विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने ग्राम बांदरियाहाट में नाले एवं बाबड़ी के भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए कही। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि नगर और क्षेत्र में प्राचीन तालाबों, कुओं, बावड़ियों की साफ -सफाई और उनकी मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। श्रमदान और संस्था के संसाधनों से जल स्रोतों को संवारा जा रहा है। जनसहयोग एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से जल स्रोतों की साफ सफाई का काम किया जाएगा।इस अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने नाले एवं बाबड़ी का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर पटेल जीवन सिंह, मांगीलाल, लाखनसिंह , जितेन्द्र सिंह ,कमल शर्मा , राजेश परिहार, विजेंद्र सिंह, भैरूसिंह, कन्नूलाल, रामेश्वर सरपंच ,अर्जुन सिंह ठाकुर लखिया ,महेंद्र सिंह, प्रेमसिंह ,राजेंद्र सिंह, भेरूसिंह, बलवान सिंह, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!