रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। जैन धर्म के 15 वें तीर्थंकर धर्मनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव नगर सहित क्षेत्र के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में बड़े ही हर्ष और उत्साह पूर्वक मनाया गया। सूर्योदय के पश्चात शुभ बेला में धर्मनाथ भगवान के अभिषेक, शांति धारा कर निर्वाण कांड पाठ बोलकर मोक्ष फल अर्पित किया गया।

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर, श्री चंद्र प्रभु मंदिर गंज, अलीपुर एवं शांति नगर सहित जावर, मेहतवाड़ा, कोठरी,अमलाह, खामखेड़ा जत्रा आदि मंदिरों में धर्मनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव पर आराधना भक्ति-भाव से कर निर्वाण लाडू चढ़ाया।जय जिनेंद्र महिला मंडल गंज द्वारा भी भगवान की आराधना कर मोक्ष फल अर्थात निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।

