Ashta News

आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने भोपाल पहुंच कर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा में लगने वाले गेल इंडिया प्लांट में किसानों की जाने वाली निजी भूमि को लेकर किसानों की पीड़ा उनकी समस्याओं को लेकर विधायक मुख्यमंत्री से मिले,इस मामले को लेकर जल्द किसानों को विधायक मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे।

फोटो आष्टा । आष्टा के भंवरा,भंवरी,बागेर क्षेत्र में गेल इंडिया प्लांट लगाने की दी गई स्वीकृति के बाद इस प्लांट में जिन किसान भाईयों की कृषि भूमि को प्लांट हेतु लिये जाने के लिये चिन्हित की गई है। उसको लेकर किसान तैयार नही है। इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा था। उक्त कई ग्रामों के किसान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से भी मिले थे तथा अपनी भावना से विधायक को अवगत कराया था। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के किसानों को कहा था कि आपकी पीड़ा,आपकी समस्या,आपकी भावना को लेकर में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलूंगा ।

इसी के तहत आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने भोपाल पहुंच कर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले एवं गेल इंडिया प्लांट में जिन किसान भाईयों की निजी भूमि चिन्हित की उनकी पीड़ा,उनकी भावना से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया और हम किस तरह से हमारे किसान भाईयों के हितों की रक्षा कर उनकी भावना का सम्मान करते हुए क्या कर सकते है को लेकर विस्तार से चर्चा कर इस क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री से मिलाने,चर्चा कराने की बात तय की गई।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं किसानों से भेंट कर उनसे चर्चा करेंगे,उनकी भावना को सुनेंगे । बताया गया कि जल्द ही विधायक आष्टा किसान भाईयों को भोपाल ले जाकर मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!