रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । मप्र विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमावली के तहत मप्र विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह जी तोमर द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा घोषित याचिका एवं अभ्यावेदन समिति में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

उक्त समिति के सभापति माननीय मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग है तथा इस समिति में सदस्य के रूप में माननीय विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी,श्री इंजीनियर प्रदीप लारिया, श्री अनिल जैन निवाड़ी, श्रीमती ललिता यादव, श्री माधव सिंह (मधु गेहलोत),श्री गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा, श्री राजकुमार कर्राहे, श्री महेश परमार,श्री मधु भगत,श्री राजन मंडलोई को इस समिति में सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है ।

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर को उक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने श्री गोपाल सिंह इंजीनियर को बधाई देते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर का आभार व्यक्त किया है।

दबंग न्यूज भोपाल,न्यूज नेशन 81 के आष्टा संवाददाता राजीव गुप्ता परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

