Ashta News

कैंसर बीमारी का पता लगते ही तुरंत ईलाज लें, स्वास्थ्य विभाग की सलाह

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । बीएमओ डॉ जीडी सोनी एवं डॉ भूपेंद्र परमार ने आमजन से आग्रह किया है कि कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही तुरंत ईलाज लें।

मानव शरीर के कई अनगिनत कोशिकाओं से बना है, इन कोशिकाओं में निरंतर विभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है, लेकिन कभी-कभी जब शरीर के किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकायें बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती है, उसे कैंसर कहते है। डॉ सोनी एवं डॉ परमार ने कहा कि मानव कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरूआत होती है।

यह स्वयं ही बदल सकते है या दूसरे कारण जैसे गुटखा, तम्बाकू आदि नशीली चीजें खाने से अल्ट्रावॉलेट रेडिएयेशन आदि ज्यादातर देखा गया है कि कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को समाप्त कर देता है, जिससे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी हो जाती है। कैंसर कई प्रकार का हो सकता है, जिसमें ब्लड कैंसर, फैकड़ों का कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर आदि होने की संभावना होती है तथा डॉक्टरों से अपना शारीरिक चैकअप कराते रहना चाहिये। जिससे कैंसर बीमारी का पता लगते ही समय पर ईलाज हो सके।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!