Ashta News

आज प्रस्तुत बजट देश की आकांक्षाओं को पूरा करने और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है – गोपालसिंह विधायक आष्टा

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। लोकसभा में आज केंद्रीय वित्त मंत्री *श्रीमती निर्मला सीतारमण* द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने इसे देश के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग को सशक्त बनाने, नए अवसरों को जन्म देने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करने वाला है।गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि *बजट में आर्थिक सुधार, बुनियादी ढांचा, कृषि, युवा, महिला सशक्तिकरण, मध्यम वर्ग, गांव, गरीब, किसान और औद्योगिक विकास सहित* सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को समाहित किया गया है। यह बजट दूरदर्शी और समावेशी प्रावधानों के साथ देश की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने इस बजट को *”विकसित भारत के अटल संकल्प को साकार करने वाला”* बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री *श्रीमती निर्मला सीतारमण* को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में सहायक होगा और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!