Ashta News

मॉडर्न पब्लिक स्कूल,आष्टा में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक उत्सव

अर्धवार्षिक परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, प्रदान किए प्रमाण पत्र व शील्ड

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा- नगर के सेमिनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में दिनांक 31 जनवरी 2025 शुक्रवार की शाम को विद्यालय परिवार द्वारा वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम संस्था के मार्गदर्शक कुंवरलाल परमार, शंकर लाल परमार, समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार एवं संस्था परिवार द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आष्टा BEO प्रमोद कुशवाह, BRRC अजब सिंह राजपूत का विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर और उप्राचार्य विकास चौरसिया द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

इसी के साथ विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं कॉमेडी व मस्ती से भरी फनी प्रस्तुतियां देकर अतिथि गणों व अभिभावकों एवं विद्यालय प्रांगण में उपस्थित छात्र-छात्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का मन मोह लिया। सभी ने जमकर ताली बजाकर बच्चों को उत्साह वर्धन किया एवं रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आनंद लिया।इसी कड़ी में उपस्थित अतिथिगण, संस्था मार्गदर्शक द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड भेंटकर सम्मानित किया। इसी के साथ विद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता से जुड़ी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।

उनकी प्रस्तुतियों ने सभी में एक नई ऊर्जा भर दी। विद्यार्थियों की प्रस्तुति इतनी शानदार थी कि सभी ताली बजाएं बिना रह ना सके। सभी ने जमकर ताली बजाई एवं मस्ती फन कॉमेडी से भरी प्रस्तुति पर सभी जमकर मुस्कुराए एवं साथ ही अभिभावकों व शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अतिथि गणों ने अपने स्कूली बचपन को याद किया।

इस अवसर पर संस्था के बी.एल. मालवीय सर, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, इशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा ठाकुर एवं अंजलि चौरसिया द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त प्राचार्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!