Ashta News

अन्नपूर्णा आश्रम के संत श्री दीपक दास त्यागी जी बने महामंडलेश्वर

आष्टा नगर को किया गौरवान्वित, उनके शिष्यों के हर्ष की लहर

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

सीहोर जिले सहित आष्टा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था जब अन्नपूर्णा विरक्त आश्रम के महंत श्री दीपक दास जी महामंडलेश्वर एवं राष्ट्रीय संत की उपाधि प्राप्त हुई प्रयागराज के महाकुंभ में नगर के अन्नपूर्णा आश्रम के संत श्री दीपकदास जी को महामंडलेश्वर एवं राष्ट्रीय संत के पद के लिए 5 फ़रवरी 2025 को पट्टाभिषेक किया गया

तीनों वैष्णव अखाड़े अखिल भारतीय अनी दिगम्बर अखाड़ा निर्मोही अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ा एवं अखिल भारतीय पंच तेरा भाई त्यागी व्दारा प्रयागराज कुंभ में महंत श्री दीपक दास जी का महामंडलेश्वर पटाभिषेक किया गया।

इस दौरान अखाड़े के संतो द्वारा चादर विधि की गई चादर विधि में अखाड़ा अध्यक्ष मौनी बाबा, महामंत्री बलराम दास, मंत्री विष्णु दास , चतुर संप्रदाय के श्री महंत हनुमान दास जी,जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास जी, कंप्यूटर बाबा, महामंडलेश्वर धर्मेंद्र दास जी, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास, महामंडलेश्वर सुमरन दास जी, महामंडलेश्वर रामप्रिय दास जी, महामंडलेश्वर राम लखन दास , महामंडलेश्वर फलाहारी बाबा , महामंडलेश्वर साकेत बिहारी दास ,धर्मदास, परमेश्वर दास, बालक दास, रामभूषण दास, पवन दास एवं अखाड़े के समस्त संतो महंत उपस्थित थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!