Ashta News

प्रतिष्ठित वरिष्ठ सर्राफा व्यापारी अशोक कासलीवाल का दुखद निधन

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा – दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ एवं सर्राफा व्यापारी अशोक कासलीवाल का लंबी बीमारी के पश्चात् निधन हो गया। स्वर्गीय अशोक कासलीवाल मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे आष्टा सहित आसपास के क्षैत्रों में भाईजी सेठ के नाम से प्रख्यात स्वर्गीय फूलचंद जी कासलीवाल भाईजी सेठ के ज्येष्ठ पुत्र थे।

स्वर्गीय अशोक कासलीवाल की शव यात्रा उनके निवास स्थान नगरगंज आष्टा से निकाली गई, जिसमें सैकडो की तादात में उनके प्रशंसक एवं रिश्तेदार सम्मिलत हुए। उनके ज्येष्ठ पुत्र मोहित कासलीवाल एवं छोटे पुत्र सुमित कासलीवाल सहित परिवारजन् ने मुखाग्निी दी।

उनकी शवयात्रा में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष लोकेन्द्र बनवट, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, वरिष्ठ दवा व्यवसायी अजीत कुमार जैन, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, राजेश बनवट, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद सुनिल सेठी, प्रेम कुमार राय, पारसमल सिंगी, निर्मल रांका, राजेन्द्र पारख, नवनीत संचेती, नरेन्द्र गंगवाल, मनोहर सोनी पांचम, कैलाश सोनी जयश्री, रामेश्वरप्रसाद खंडेलवाल, जी.एल. नागर, सुरेन्द्र जैन अलीपुर, संतोष झंवर, कैलाश बोहरा, हुकुम बोहरा, श्वेताम्बर समाज महासचिव अभिषेक सुराणा, राहुल सुराणा, जितेन्द्र साहू सहित सैकडोजन सम्मिलत हुए।

दबंग न्यूज भोपाल, न्यूज नेशन नेटवर्क 81,आष्टा न्यूज आष्टा की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि। राजीव गुप्ता परिवार

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!