रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

दो दिवसीय गरबा मानस भवन में आयोजित होगा
आकर्षक गरबा 20 एवम 21 को स्थानीय मानस भवन आष्टा में आयोजित हो रहा है दो दिवसीय आकर्षक ढोली तारो गरबा रास ओपन गरबा एवं गरबा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

नवरात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय मानव भवन आष्टा में मध्य प्रदेश 37 इवेंट द्वारा ढोली तारो गरबा रास का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 20 /10 /2023 एवं 21/ 10 /2023 को स्थानीय मानस भवन में होने जा रहा है।

समिति के मीडिया प्रभारी हर्ष गंगवाल ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी हमारे ग्रुप द्वारा गरबे की भव्य तैयारी की गई है।

नागरिकों से निवेदन है कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में हमे सहयोग करें । आप सभी सादर आमंत्रित हैं अवश्य पधारे माता रानी के गरबे में अपनी सहभागिता निश्चित करें।



