रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है उसी के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित हो सके। आज महाविद्यालय में इसी के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट का निर्माण छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पुष्पलता मिश्रा ने सेल्फी पॉइंट में सर्वप्रथम सेल्फी लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सेल्फी प्वाइंट के अंतर्गत सेल्फी ली उसे सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हम भारत के नागरिक हैं और हमें मतदाता के रूप में अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। डॉ ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है

और इसमें छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साह से भाग ले रहे हैं इसी के अंतर्गत महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, शपथ विधि समारोह का भी आयोजन किया जाना है।

इस अवसर पर डॉ अबेका खरे, श्री नफीस अहमद, डॉ रचना श्रीवास्तव, श्री विनोद पाटीदार, डॉ मेघा जैन आदि उपस्थित रहे।



