रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी


* आकर्षक मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिससे मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मेहंदी लगाई गईरिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के छात्र-छात्राओं द्वारा युद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी के अंतर्गत आज महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित मेहंदी डिजाइन हाथों पर बनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश के लिए एक बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं क्योंकि आपके द्वारा की जाने वाली इन गतिविधियों से मतदाताओं में जागरुकता आएगी और वह अपना मत देगा आप सभी बधाई के पात्र हैं कि आप इतने बड़े अभियान का एक हिस्सा बने हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में बहुत कौशल है और वह अपने इस कौशल को इन प्रतियोगिताओं में उजागर कर रहे हैं उनके कौशल के साथ-साथ देश का मतदाता भी जागरूक हो रहा है यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रानू मेवाड़ा, द्वितीय स्थान पर रानू परिहार एवं तृतीय स्थान पर दिव्या मालवीय रही। इस अवसर पर डॉ. बेला सुराणा, डॉ. मेघा जैन, ताहिर खान, शबनम मंसूरी, दिव्या पचलसिया, रानू आदि छात्र-छात्रा में उपस्थित रहें।



