आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट
म प्र अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनवाल जी के मुख्य आतिथ्य में, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कंप्यूटर साइंस विभाग में विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री कौतिक सोनवाणे डीप्टी रजिस्टर की अध्यक्षता मे विभागीय समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आर.जी.पी.व्ही. भोपाल की विभागीय समिति की बैठक में पहली बार पधारे श्री बंशीलाल धनवाल जी का स्थानीय कर्मचारी अधिकारीयों ने जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारीयों की उनकी अपनी समस्याओं पर श्री धनवाल ने वन टू वन चर्चा की। ज्यादातर समस्याएं स्थापना शाखा एवं आरक्षण रोस्टर को लेकर सामने आई।
श्री धनवाल ने बताया कि आपको सुनकर ऐसा लगा कि आरजीपीवी विश्वविद्यालय भोपाल में आरक्षण रोस्टर का पालन बिल्कुल नहीं होता ,साथ ही, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों के साथ नौकरी को लेकर भेदभाव ,पक्षपाद भी किया जा रहा है। इस संबंध में से धनवाल ने कुलपति श्री सुनील कुमार जोशी से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी दिया ,और अनुरोध किया कि स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ, स्थापना शाखा के निर्णायक अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक कराई जाए, इस बैठक में रोस्टर पंजी का अवलोकन भी हो जायेगा। स्थाई कर्मी अथवा अन्य लोगों की समस्यायों का निराकरण हेतु भी प्रयास किया जाएगा ।
बैठक मेंविभागिय अध्यक्ष कोतीक सोनवाने, महासचिव श्री मनीष अहिरवार , श्रीमती पूर्णिमा मैडम, श्रीमती अवशेषा मैडम एवं आरजीपीवी अजाक्स परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।