रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

देवास साजापुर क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में आज आष्टा के चंदन नगर में महा जनसंपर्क अभियान रखा गया महा जनसंपर्क अभियान आज 12: 30 बजे से शुरू किया गया जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा,सुशील संचेती वरिष्ठ पत्रकार

वार्ड 16 के पार्षद रवि शर्मा, वार्ड 14 की पार्षद तारा कटारिया ,भगवती सोनी , हरेंद्र ठाकुर, जुगल किशोर मालवीय, संजय वर्मा पत्रकार आगे कार्यकर्ता का उपस्थित थे घर घर जाकर मोदी जी की राम-राम कहीं भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी को भारी बहुमत से विजय बनाना है अपील अबकी बार 400 पार वार्ड क्रमांक 16 अधिक से अधिक वोटो से विजय बनाना है।



