प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमारी बागड़ी जी ने आष्टा शाखा भोपाल शाखा कुरावर शाखा आष्टा में तीन ब्रांचो की शपथ विधि करवाई
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की विशेष सलाहकार विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय हमारे प्रतिनिधि को ने बताया की नगर के होटल निकुंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, आंचल प्रमुख सुमन मुंदड़ा, राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख ईंदू गर्ग एवं अंशु गुप्ता , प्रांतीय अध्यक्ष महोदय राजकुमारी बागड़ी ने आष्टा की विजिट कर शपथ विधि करवाई व नए अध्यक्षो, सचिव एवम कोषाध्यक्ष को बेच लगाये ।

शाखा आष्टा के सभी पदाधिकारीयों ने बाहर से पधारे हुए मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को अभिनंदन पत्र व पौधे देकर सम्मान किया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि आगमन के बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया। सामूहिक ओम मंत्र उच्चारण शाखा की प्रार्थना गणेश वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

अध्यक्ष रानी सोनी के कार्यकाल में सचिव अनीता शर्मा ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की । आष्टा शाखा के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर अपने पैसों का सबने फंड एकत्रित करके कन्या शाला छात्रावास कीस्कूल लाइब्रेरी में बच्चों की किताब रखने के लिए एक अलमारी भेट की साथ ही महिला सशक्तिकरण प्रमुख स्मिता मूंदड़ा ने अपना रोजगार करने के लिए जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दी ।

एवम जरूरतमंद बच्ची को मेहंदी की क्लास लगवाई ताकि वह मेहंदी सीखकर रोजगार चला सके लड़कियों को सिखा सके । उल्लेखनीय हे की मारवाड़ी महिला सम्मेलन जरूरतमंदो की हमेशा मदद करती रहती है।बाल विकास प्रमुख सुनीता ऐलजपुरिया ने पित्रहीन बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है उनको गोद लिया है। नेत्रदान प्रमुख ममता वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु सरावगीजी का जीवन परिचय का वाचन किया ।

नेत्रदान के फार्म भरवाए । मंडल की कोषाध्यक्ष उषा तिवारी ने प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमारी बागड़ी जी का जीवन परिचय पड़ा। संस्कृति समिति प्रमुख सरोज खंडेलवाल और पर्यावरण प्रमुख नेहा सोनी ने बाहर से पधारे हुए अतिथियों को पौधे भेंट किए । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी पदाधिकारी कोषाध्यक्ष उषा तिवारी सह कोषाध्यक्ष शारदा सोनी उपाध्यक्ष दुर्गा तिवारी सह सचिव ज्योति सोनी सरोज पालीवाल उर्मिला राजीव गुप्ता पत्रकार , सलाहकार विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय,मीना श्रीवास्तव नीलम सोनी,कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुनीता एहलेजपुरिया एवम नेहा सोनी ने सयुक्त रूप से किया।

शाखा की बहनों की ओर से समाजसेवीयो का व पत्रकारों का सम्मान किया ज्योतिषाचार्य पंडित अमित तिवारी, नगर पुरोहित डॉक्टर दीपेश पाठक, वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य संतोष शर्मा,टैलेंट स्कूल प्राचार्य सुदीप जायसवाल,अनाज मंडी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर पार्षद अंजलि विशाल चौरसिया, गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, पत्रकार सुशील संचेती, पत्रकार बाबू पांचाल,

अबरार भाई दैनिक भास्कर पत्रकार, कमल पांचाल पत्रकार, किरण राका पत्रकार, राजीव गुप्ता जी पत्रकार, नीलेश शर्मा पत्रकार, नवीन शर्मा पत्रकार, धनंजय जाट पत्रकार, कुमेर सिंह अवले पत्रकार , अंकित जैन पत्रकार,संजय वर्मा पत्रकार, गणेश दुबे, गणेश उपाध्याय, गोविंद शर्मा, उत्तम नारायण तिवारी, रमेश एहलेजपुरिया छविलोक, एवम नगर के समाजसेवी,जनप्रतिनिधियों,नागरिकों का सम्मान किया गया।

