Ashta News

CBSE RESULT 2024 : देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा का शत प्रतिशत तथा जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, सभी छात्रों का उत्तम प्रदर्शन

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

“उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।”

इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए विद्यार्थियों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं में 100% परिणाम के साथ सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम के साथ उत्तम प्रदर्शन किया।

कक्षा 12वीं जिसमें कॉमर्स विषय में कुशाग्र धारवा ने 96% अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। मृदुल बड़जात्या ने 95.6 % अंक के साथ दूसरा, शौर्य जैन ने 94.2 % के साथ तीसरा स्थान और कोपल ताम्रकार ने 93.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।

वहीं ह्यूमैनिटीज में हर्षित पटेल ने 88.6 % अंक, मानवेंद्र परमार ने 85.8% और शिवराज ठाकुर ने 82.2% अंक प्राप्त किए। साइंस में कनिष्का रणकौशल ने 86.6 % अंक और हिमांशी सोनानिया ने 74.2% अंक प्राप्त किए।

वहीं 10 वीं का परिणाम जिसमें क्रिश मेवाडा ने 89.80 % अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया, तनिश जैसवाल 88.20 % अंक के साथ दूसरा, तनिष्का गेहलोत ने 88 % के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं विजय चौधरी ने 87.8% के साथ चतुर्थ और अनन्या शर्मा ने 86% अंक से पांचवा पांचवें स्थान को प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय के कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणी में 95% छात्र उत्तीर्ण हुए तथा 12वीं में 90% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। सभी विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक व संचालकगण ध्रुवकुमार तिवारी, श्रीमती पायल अली, सैय्यद आदिल अली ,श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर, प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व पालकगण को बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!