रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । 13 मई को सम्पन्न हुए चुनाव में मतदान केंद्र क्र 194 पर मतदान का रिकार्ड बना है। इस पोलिंग पर 91.87% प्रतिशत मतदान हुआ।

उक्त मतदान केंद्र पर 103 वर्ष की महिला गुलाबबाई प्रजापति ने मतदान किया, जिसका ग्राम के निर्मल मेवाडा एवं अन्य साथियों ने शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया। भ्रमण के दौरान विधायक गोपालसिंह इंजीनियर भी ग्राम पहुचे ओर रिकार्ड तोड़ मतदान करने के लिये सभी को बधाई दी।

ग्राम के युवा समाजसेवी निर्मल मेवाडा ने बताया की इस केंद्र पर कुल 788 वोटरों में से 724 (91.87%) मतदाताओं ने मतदान किया। उक्त बुजुर्ग मतदाता का बूथ पर स्वागत सम्मान किया गया। निर्मल मेवाडा ने बताया की लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर ग्राम आनंदीपुरा की सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता

103 वर्ष की दादी गुलाबबाई प्रजापति ने खुद मतदान केन्द्र आकर मतदान किया । मतदान केंद्र पर पहुचने पर निर्मल पटेल द्वारा दादी मां का शाल श्रीफल भेट कर स्वागत सम्मान किया ।

