रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
थाना अहमदपुर पुलिस ने मेडीकल संचालक के साथ अवैध देशी कट्टा हवा में लहराकर मारपीट करने वाले आरोपी देवा गुर्जर को दबोचा
आरोपी से देशी कट्टे का जिन्दा कारतुस बरामद एव घटना में प्रयुक्त आलाजरर बरामद कर भेजा जेल*
घटना का संक्षिप्त विवरण*
गौरतलब है कि दिनांक 09.05.2024 को चरनाल निवासी सुरज गौर ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट किया था कि दिनांक 09.05.24 को अपने साथी महेश गौर व सुनील गोर के साथ बांसिया गया था। कि बांसिया से वापस आते समय रात करीबन 09.30 बजे जैसे ही हम अपनी मोटर साईकिल यामाहा एफजेड क्र. एमपी 04 क्यू यू 6394 से ग्राम चांदबड़ मैन रोड पर दिनेश सेन की दुकान के सामने आए तो अचानक देवा गुर्जर पिता हाकम व विनय सिंह गुर्जर ने सामने आकर हमारी मोटर साईकिल रोक ली और हमे माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देकर बोले बहुत नेता बनते हो और देवा गुर्जर ने हाथ में लिए डंडे की मुझे मारा जो मेरे सिर में लगी खून निकल आया दूसरा डंडा विनय सिंह गुर्जर ने मारा जो मेरे दाहिने कंधे एवं हाथ पर लगी तभी देवा गुर्जर ने मेरे साथी महेश गोर को डंडे से मारा जो उसके सिर में कपाल पर लगी उसने बचाव की कौशिश की तो विनय गुर्जर ने फिर डंडे से मारा जो उसके पेर में लगी। मोटर साईकिल गिर गई और देवा गुर्जर ने अपने पास रखे कट्टे को निकालकर और उसी कट्टे की मुठ से सुनील गोर को मारा जो उसके सिर में और बार्थी आँख के पास लगी और विनय गुर्जर ने सुनील को डंडे से मारा जो उसके दाहिने कान में लगी है। और हमसे झूमा झटकी करने लगे। तो रोड पर छतरपुरा तरफ से मोटर साईकिल आते देख दोनो भाग गए। जाते समय कह रहे थे आज तो बच गए आईंदा अकेले में मिले तो जान से खत्म कर देंगे।
अहमदपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में तत्काल आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी । आरोपीगणो को तलाश हेतु अहमदपुर पुलिस लगातार प्रयास रत थी। आरोपी अपराधीप्रवत्ति का होने से लगातार पुलिस से छुपने के लिये ठिकाने बदल रहाथा। पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना पर आज दिनांक 15.05.2024 को घटना के मुख्य आरोपी देवेन्द्र उर्फ गुर्जर को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरर एव देशी कट्टा का कारतुस जप्त कर घटना के अन्य आरोपी के सम्बन्ध में पुछताछ कि गई आरोपी को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अन्य आरोपी की तलाश जारी। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा
सराहनीय योगदानः- उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर,सउनि पर्वत सिह मीणा,प्रआर 597 राजेश मालवीय, आर 694 वीरेन्द्र सिह, आर. 247 वीरेन्द्र सिंह, आर 645 महेन्द्र मीणा, आर भगवान मण्डलोई आर 402 विवेक सिह , आरक्षक हरिओम सैनिक 267 धर्मेन्द्र सिह की सराहनीय काम रहा है ।